करतार

करतार के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत
  • अथवा - करतारा, करतारि, करतारी, कर्तार

करतार के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • सृष्टि करने वाला, विधाता

    उदाहरण
    . या कलि मैं करतार कर काहू जिन बिरही ।

  • हाथों की ताली

    उदाहरण
    . सोई करतार दीबी। . गावहु कोमल गीत दै, सुख करता करतारि ।

  • दे० 'करताला'

    उदाहरण
    . लीबो करतार को ।

  • ब्रह्मा , करतार

    उदाहरण
    . तिनकों नर नारी कहा मोहत है कर्तार ।

करतार के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • the Creator, the Master

करतार के हिंदी अर्थ

कर्तार, किरतार

संज्ञा, पुल्लिंग

  • सृष्टि करनेवाला, ईश्वर

    उदाहरण
    . जड़ चेतन गुन दोष मय विस्व कीन्ह करतार । संत हंस गुन गहहिं पय परिहरि वारि विकार ।

  • देखिए : 'करताल'
  • धर्मग्रंथों द्वारा मान्य वह सर्वोच्च सत्ता जिसे सृष्टि का स्वामी माना जाता है
  • ईश्वर; विधाता
  • कर्ता
  • करतार
  • इस संसार का सृजन करने वाला
  • ब्रह्मा; विधाता
  • रचयिता; कर्ता
  • सृष्टिकर्ता
  • इस संसार का सृजन करनेवाला ईश्वर
  • इस संसार का सृजन करने वाला ईश्वर, विधाता, रचयिता, कर्ता, ब्रह्मा

विशेषण

  • जो करने वाला हो या कर्म करनेवाला

संज्ञा, पुल्लिंग

  • करनेवाला, बनानेवाला
  • विधाता, ईश्वर

  • करतार

करतार के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

करतार के कन्नौजी अर्थ

विशेषण

  • करने वाला, बनाने वाला

संज्ञा, पुल्लिंग

  • विधाता, ब्रह्मा

करतार के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • संसार का कर्ता ईश्वर

करतार के मगही अर्थ

संज्ञा

  • (कर्तार) विघाता, सृष्टिकर्ता ईश्वर

करतार के मालवी अर्थ

  • ईश्वर, कर्ता, परमात्मा।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा