करुणा

करुणा के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

करुणा के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • करुण विलाप
  • दया

Noun

  • wail.lamentation.
  • pity, mercy.

करुणा के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • pity, compassion, pathos
  • benignity
  • tenderness of feelings

करुणा के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • वह मनोविकार या दुःख जो दूसरों के दुःख के ज्ञान से उत्पन्न होता है और जो दूसरों के दुःख को दूर करने की प्रेरण करता है , दया , रहम , तर्स
  • वह दुःख जो अपने प्रिय बंधु, इष्ट मित्रादि के वियोग से उत्पन्न होता है , शोक
  • करना का पेड़

    उदाहरण
    . सिय को कछ सोध कहौ करुणामय सो करुणा करुणा करिक ।

करुणा के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

करुणा के ब्रज अर्थ

करुना

स्त्रीलिंग

  • दया, तरस

    उदाहरण
    . भई नाहि रंच तोहि करना कसाई तूं तो ।

करुणा के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा