करवट

करवट के अर्थ :

  • अथवा - करौट

करवट के कुमाउँनी अर्थ

क्रिया

  • दाएँ या बायें बाजू लेटना, करवट लेना-सोते हुए आदमी का दूसरी ओर घूमना, पलटना

संज्ञा, पुल्लिंग

  • करोत्-आरा, गंगा किनारे जाकर उस कुत्रे में कूदकर आत्मघात करना जिसमें शरीर काटने की आरी लगी रहती था, ऐसे कुएँ काशी, प्रयागराज आदि तीर्थों में काफी प्रचलित थे

करवट के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • lying on one side, the position of lying or sleeping on the side
  • a bank

करवट के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • बैठने, लेटने आदि में शरीर का वह बाज़ू या बग़ल जिस पर शरीर का सारा भार पड़ता है, हाथ के बल लेटने की मुद्रा , वह स्थिति जो पार्शव के बल लेटने से हो

    उदाहरण
    . गइ मुरछा रामहिं सुमिरि, नृप फिरि करवट लीन्ह । सचिव राम आगमन कहि विनय समय सम कीन्ह ।


संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक दाँतेदार औजार जिससे बढ़ई बड़ी बड़ी लकड़ियाँ चीरते हैं , करवत , आरा
  • पहले प्रयाग, काशी आदि स्थानों में आरे वा चक्र रहते थे जिनके नीचे लोग फल की आशा से, प्राण देते थे, ऐसै आरे वा चक्र को 'करवट' कहते थे, जैसे, 'काशिकरवट'

देशज ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक प्रकार का बड़ा वृक्ष , जसूँद , नताउल

    विशेष
    . इसका गोंद जहरीला होता है और जिसमें तीर जहरीले करने के लीये बुझाए जाते हैं ।

करवट के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

करवट के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

करवट से संबंधित मुहावरे

करवट के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • दाहिने या बायें बल लेटने की स्थिति

करवट के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • दाहिने या बायें बाजू लेटना, इस तरह लेटने की स्थिति

करवट के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • करवट, हाथ के बल लेटने की क्रिया, पार्श्व पर लेटने की क्रिया

पुल्लिंग

  • एक प्रकार का विषैला वृक्ष जिसका गोंद जहरीला होता है , जसूंद
  • दे० 'करवत'

    उदाहरण
    . तो अब लेहों करवट कासी।

करवट के मगही अर्थ

हिंदी ; संज्ञा

  • हाथ के बल लेटने की मुद्रा, बाजू; उलट फेर, परिवर्तन; आरा करबट, वह आरा अथवा औजार जिसके नीचे बैठकर प्राचीन काल में अच्छी गति प्राप्त करने के लिए प्राण देते थे, काशी करवट

अन्य भारतीय भाषाओं में करवट के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

पासा - ਪਾਸਾ

गुजराती अर्थ :

करवट - કરવટ

पडखुं - પડખું

पासुं - પાસું

उर्दू अर्थ :

करवट - کروٹ

कोंकणी अर्थ :

कूस परतप

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा