कसार

कसार के अर्थ :

कसार के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • घी में आटा भूनकर शक्कर आदि मिलाकर बना हुआ पदार्थ , पंजीरी,

पुल्लिंग

  • कासार , छोटा तालाब , सरोवर

    उदाहरण
    . फूले कमल कसार ।

कसार के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • wheat flour fried in ghee and mixed with sugar

कसार के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • चीनी मिला हुआ भुना आटा तथा सूजी, आटा या सूजी को घी में भूनकर उसमें चीनी मिलाकर बाँधी हुई एक मिठाई, पँजीरी

कसार के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • घी में भुना हुआ या चीनी में मिला हुआ आटा का लड्डू

कसार के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • भुने हुए आटे या चौरेठे का घी, शकर आदि मिलाकर बनाया हुआ मलीदा या लड्डू. 2. पँजीरी

कसार के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पंसारी, कोरा मुना आटा घी में आटा भून शक्कर आदि मिलाकर बना हुआ पदार्थ जो पूजा में प्रसाद के रूप में प्रयोग में लाया जाता

कसार के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पिट्टी, चावलों का ओखली में कूटा हुआ आटा जो अरसा (दे०) नामक मिठाई बनाने के काम में आता है

Noun, Masculine

  • ground rice.

कसार के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • घी में भुंजा तथा शक्कर या गुड़ मिलाया हुआ आटा

कसार के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • चावल, गुड़,घी आदि का बना एक खाद्य-पदार्थ;

    उदाहरण
    . पाहुर में कसार आइल बा।

Noun, Masculine

  • food item made with ric, jaggery, ghee etc.

कसार के मगही अर्थ

हिंदी ; संज्ञा

  • चावल के आटे में घी शक्कर मिलाकर बनाया लडू, कचवनियाँ

कसार के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • दे. उबटन, भुसबा

कसार के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • चीनी मिश्रित भुना हुआ आटा।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा