कसैला

कसैला के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

कसैला के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • कषाय स्वाद वाला, जिसमें कसाव हो, आँवला, हड़, बेहड़ा, सुपारी आदि जिनके खाने से जीभ में एक प्रकार की ऐंठन या संकोच मालूम हो

    विशेष
    . कसैला छह रसों में से एक है। कसैली वस्तुओं के उबालने से प्रायः काला रंग निकलता है।

  • जो खाने में अच्छा न हो

कसैला के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

कसैला के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • astringent
  • hence कसैलापन (nm)

कसैला के बुंदेली अर्थ

विशेषण

  • कषाय स्वाद का, जीभ को ऐंठने वाला
  • काँसे के बर्तन में रखे हुए पदार्थ में काँसे की गंध

कसैला के ब्रज अर्थ

विशेषण

  • कषाय स्वाद वाला, आँवला, सुपारी आदि के जैसा स्वाद वाला, सुरभित

अन्य भारतीय भाषाओं में कसैला के समान शब्द

उर्दू अर्थ :

कसैला - کسیلا

पंजाबी अर्थ :

कसैला - ਕਸੈਲਾ

गुजराती अर्थ :

कषाय स्वादनुं - કષાય સ્વાદનું

कसाणुं - કસાણું

कोंकणी अर्थ :

कसाय

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा