कसन

कसन के अर्थ :

कसन के हिंदी अर्थ

हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • कसने की क्रिया
  • कसने की दीशा, कसने का ढंग, जैसे,—इस बोरे की कसन ढीली पड़ गई है
  • वह रस्सी जिससे किसी वस्तु को बाँधकर कसते हैं
  • घोड़े की तंग

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • दुःख, क्लेश, तप

कसन के कुमाउँनी अर्थ

कसण

क्रिया

  • कसना, खींचकर या दृढ़ता से बांधना, बन्धन में डालना, जोर से पकड़ना, जकड़ा जाना या दबाना, पहनने के कपड़ों का छोटा हो जाना

    उदाहरण
    . 'बिजेसिंगा शिकारी कमर कस'

  • बिजे सिंह, शिकारी शिकार के लिए कमर कस, 56 (2908)

कसन के गढ़वाली अर्थ

कसण

क्रिया

  • कसना, बांधना

verb

  • to tighten, to tie, to fasten, to bind.

कसन के बघेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • हल एवं जुआ को कसने वाला मोटा रस्सा

कसन के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • गाड़ी पर घास आदि बांधने के लिये बड़ा रस्सा

कसन के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • कसने की क्रिया; कसावट ; घोड़े का तंग नामक साज ; कष्ट , पीड़ा

कसन के मगही अर्थ

संज्ञा

  • दुख, कष्ट, परेशानी; कसने या कसे जाने की क्रिया

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा