कसौटी

कसौटी के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

कसौटी के मैथिली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • एक काला पत्थर जिस पर सोने को रगड़कर उसकी शुद्धता जाँचते हैं
  • जाँच का मानदंड या आधार

Noun, Feminine

  • touch-stone
  • criterion

कसौटी के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • a touchstone
  • test, criterion

कसौटी के हिंदी अर्थ

कसवटी

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • एक प्रकार का काला पत्थर जिस पर रगड़कर सोने की परख की जाती है

    विशेष
    . शालिग्राम इसी पत्थर के होते हैं। कसौटी के खरल भी बनते हैं।

    उदाहरण
    . कसिअ कसौटी चिन्हिअ हेम, प्रकृत परेखिअ सुपुरुष पेम।

  • किसी वस्तु को जाँचने-परखने का मानदंड, जाँच या परीक्षा का आधार
  • योग्यता, विशेषता, सामर्थ्य, गुण आदि जानने के लिए अच्छी तरह से देखने या परखने की क्रिया या भाव, परीक्षा, जाँच, परख

    उदाहरण
    . विपत्ति ही धैर्य की कसौटी है।

कसौटी के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

कसौटी से संबंधित मुहावरे

  • कसौटी पर कसना

    किसी वस्तु या व्यक्ति आदि के गुण, दोष को जाँचना कि यह अमुक काम के योग्य है कि नहीं, जाँचना

कसौटी के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • काला पत्थर जिसपर सोना रगडकर इसके रंग से सोने की परीक्षा की जाती है। परीक्षा, जॉच, परख

कसौटी के कुमाउँनी अर्थ

कसौटि

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • सोना परखने वाला पत्थर

कसौटी के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • एक काला पत्थर जिस पर सोना घिसकर परखा जाता है
  • परख, जाँच

कसौटी के ब्रज अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • एक प्रकार का काला पत्थर जिस पर सोना घिसकर परखा जाता है

    उदाहरण
    . काम सराफ कसौटी ले हाथ सु ऐंचि कसी मनो कंचन-लीके।

कसौटी के मगही अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • सोना परखने का एक पत्थर
  • जाँच, परख, परीक्षा

अन्य भारतीय भाषाओं में कसौटी के समान शब्द

उर्दू अर्थ :

कसौटी - کسوٹی

पंजाबी अर्थ :

कसवट्टी - ਕਸਵੱਟੀ

कसौटी - ਕਸੌਟੀ

गुजराती अर्थ :

कसोटी - કસોટી

कस काढवानी रीत - કસ કાઢવાની રીત

कोंकणी अर्थ :

कसणी

कसौटी

कसवटणी

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा