kash meaning in braj
कश के ब्रज अर्थ
पुल्लिंग
- कोड़ा, चाबुक
कश के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- a whip, lash
- drawing, pulling
- whiff, puff, inhalation
- a suffix used to denote one who pulls or lifts, e.g., मेहनतकश
कश के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग
- चाबुक
फ़ारसी ; संज्ञा, पुल्लिंग
- खिंचाव
- हुक्के या चिलम का दम , फूँक , जैसे, —दो कश हुक्का पी लें तब चलें , क्रि॰ प्र॰—खींचना , —मारना , —लगाना , —लेना
-
नशे आदि के लिए मुँह से धुआँ खींचने की क्रिया
उदाहरण
. सोहन सिगरेट का कश ले रहा है । - तंबाकू; सिगरेट आदि के धुएँ का घूँट; दम; फूँक; खींच
- खींचने की क्रिया या भाव
विशेषण
-
खींचनेवाला , करनेवाला , जैसे, —आराकश, मेहनतकश, कद्दूकश
विशेष
. इस अर्थ में इसका प्रयोग केवल समस्त पदों के अंत में होता है ।
कश के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएकश के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएकश के कुमाउँनी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- तम्बाकू की दम, गाँजे की दम, बीड़ी आदि धूम्रपान करने की क्रिया, तम्बाकू, सिगरेट आदि के धुएँ का चूंट या फूक
कश के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा