kashmiirii meaning in hindi
कश्मीरी के हिंदी अर्थ
विशेषण
- कश्मीर का, कश्मीर देश में उत्पन्न
-
जो कश्मीर, वहाँ के निवासी, भाषा, संस्कृति इत्यादि से संबंधित हो या कश्मीर का हो
उदाहरण
. उसने कश्मीरी साहित्य का संचयन किया है । . कश्मीरी जनता आतंकवादियों से पीड़ित है । . उसके सर पर कश्मीरी टोपी सुशोभित थी ।
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- कश्मीर देश की भाषा
-
एक प्रकार की चटनी
विशेष
. इसके बनाने की विधियाँ हैं—अदरक को छीलकर छोटे छोटे टुकड़े कर लेते हैं । तरनंतर शक्कर, मिर्च, शीतल- चीनी, केसर, इलायची, जावित्री, सौंफ और जीरा आदि मिला देते हैं । फिर अंदाज से नमक और सिरका डालकर रख देते हैं ।
संज्ञा, पुल्लिंग
- कश्मीर देश का निवासी
- कश्मीर देश का घोड़ा
-
कश्मीर राज्य का मूल या स्थानांतरित निवासी जिसे वहाँ की संस्कृति, धर्म, भाषा आदि विरासत में मिली हुई हो
उदाहरण
. आज का प्रत्येक कश्मीरी आतंकवाद के साये में जी रहा है ।
कश्मीरी के ब्रज अर्थ
कसमीरी
विशेषण
- काश्मीर का, काश्मीर देश में उत्पन्न
कश्मीरी के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा