कस्सी

कस्सी के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

कस्सी के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • फूल की कली, 2. छोटी फाटनी, कुदाल या कुटला, 3. रसोई में पानी की निकासी के लिये बनी नाली

Noun, Feminine

  • a bud; a hoe, a pickaxe; drain or outlet for the waste water from kitchen.

कस्सी के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • मालियों का छोटा फावड़ा
  • जमीन की एक नाप जो कदम के बराबर होती है
  • लोहे आदि का वह फल जो हल के नीचे लगा रहता है और जिससे जमीन खुदती या जुतती है
  • जमीन का उक्त नाप, स्त्री० [सं० कषण] एक प्रकार का छोटा फावड़ा जिससे माली जमीन खोदते हैं, कुसी
  • ज़मीन नापने की रस्सी, जो दो कदम या ४९४ इंच के बराबर होती है
  • हल का अगला नुकीला भाग, फाल, स्त्रिी० = खुशी (प्रसन्नता), उदा०-निस दिन होत कुसी, -मीराँ, वि० खुश (प्रसन्न)

कस्सी के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

कस्सी के कुमाउँनी अर्थ

कसि

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • कस्सी, खोदने का उपक्रम

कस्सी के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • मालियों का छोटा फावड़ा
  • जमीन नापने की रस्सी

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा