kaT meaning in magahi
कट के मगही अर्थ
हिंदी ; संज्ञा
- काटने की क्रिया या भाव, कड़ी वस्तु के काटने में उत्पन्न शब्द; (देश) यौगिक शब्दों में प्रयुक्त ‘काट' शब्द का संक्षिप्त रूप; (अं.) काट; ') गठन; कटौती; अलगाव
कट के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग
- हाथी का गंडस्थल
- गंडस्थल
- नर- कट या नर नाम की घास
-
नरकट की चटाई , दरमा
उदाहरण
. आय गए शबरी की कुटी प्रभु नृत्य नटी सी करै जहँ प्रीती । टूटी फटी कट दीनी बिछाइ बिदा कै दई मनो विश्व की भीती । - टट्टी
- खस, सरकंडा आदि घास
- शव , लाश
- शव उठाने की टिकटी , अरथी
- श्मशान
- पाँसे की एक चाल
- लकड़ी का तख्ता
- समय , अवसर
- नितंब , श्रोणि (को॰)
- कटि (को॰)
- आधिक्य (को॰)
- प्रथा , रीति (को॰)
- शर नामक पौधा (को॰)
- घास (को॰) १९
- पुष्परस , पराग (को॰)
- नरकट की बनी हुई चटाई
- कान और आँख के बीच का स्थान
- नरकट, सरकंडे आदि वनस्पतियों के लंबे-लंबे कांड या डंठल जिनकी चटाइयाँ आदि बनाई जाती हैं
- हाथी की कनपटी या गंडस्थल
हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग
- एक प्रकार का काला रंग जो टीन के टुकड़ों, लोहचून, हर, बहेड़े, आँवले और कसीस आदि से तैयार किया जाता है
- काट का संक्षिप्त रूप जिसका व्यवहार यौगिक शब्दों में होता है, जैसे,—कटखना कुत्ता
संस्कृत ; विशेषण
- अतिशय, बहुत
- उग्र, उत्कट
कट के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएकट के अंगिका अर्थ
विशेषण
- काटने या अलग करने का भाव या क्रिया, कट की आवाज
कट के कुमाउँनी अर्थ
क्रिया
- दूर होना, कट जाना
कट के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
वृक्षों की बोनी जाति, कटा हुआ,
उदाहरण
. जैसे-कट जामुन,
कट के ब्रज अर्थ
पुल्लिंग
- हाथी का गण्डस्थल ; नरकट घास
- नरकट, सरकंडे आदि की बनी चटाई; शव; अर्थी; श्मशान, ऋतु, ८. काला रंग-विशेष ; काठ का तख्ता
अकर्मक क्रिया
-
दूर होना , कट जाना
उदाहरण
. धाम-घाम सबहा के पातक कटतु हैं । -
मर जाना। मिट जाना।; धोखा देकर साथ छोड़ना; फसल का कटना; ताश की गड्डी फेंटना; घाव होना; लड़ाई में मारा जाना, ८. डाह करना , जलना, 8. खिसक जाना, चलते बनना, १०. भाग देने पर कुछ न बचना , ११. बीतना
उदाहरण
. कि हि भांति भटू निस-द्यौस कट । - १२. आसक्त होना, रीझना
कट के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा