कटाक्ष

कटाक्ष के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

कटाक्ष के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • तिरछी नज़र से देखने का भाव, तिरछी चितवन , तिरछी नजर

    उदाहरण
    . कोए न लाँघि कटाक्ष सकै, मुसक्यानि न ह्वै सकै ओठनि बाहिर । २

  • किसी को उसके द्वारा किए हुए अनुचित या अशोभनीय व्यवहार का उसे स्पष्ट किंतु कटु शब्दों में स्मरण कराकर लज्जित करने या किसी को दुखी करने के लिए कही जाने वाली कोई व्यंगपूर्ण बात, व्यंग्य , आक्षेप , ताना , तंज , जैसे, —इस लेख में कई लोगों पर अनुचित कटाक्ष किए गए हैं , क्रि॰ प्र॰—करना
  • (रामलीला) काले रंग की छोटी छोटी पतली रेखाएँ जो आँख की दोनों बाहरी कोरों पर खींची जाती हैं , ऐसे कटाक्ष रामलीला में राम, लक्ष्मण आदि की आँखों के किनारे बनते हैं , हाथियों के शृंगार में भी कटाक्ष बनाए जाते हैं

कटाक्ष के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

कटाक्ष के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a side-glance, ogling
  • leer, taunt, taunting remark

कटाक्ष के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • तिरछी नजर, व्यंग्य, आक्षेप, एक प्रकार का वन विलाव

कटाक्ष के ब्रज अर्थ

कटच्छ, कटाच्छ, कटाछ

पुल्लिंग

  • तिरछी चितवन ; व्यंग्यपूर्ण बात

    उदाहरण
    . तेरें कटाक्ष कटा करिबे कों।

कटाक्ष के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • आँखि टेढ़ कए देखब
  • आक्षेप, दोषारोपण, व्यङ्ग्य

Noun

  • glance, ogling.
  • taunt, aspersion, sarcasm.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा