कटार

कटार के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत
  • अथवा - कटारि, कटारी

कटार के ब्रज अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • एक शस्त्र जिसके दोनों ओर धार रहती है और जो एक फुट से अधिक लंबा नहीं होता

    उदाहरण
    . कम्मर की न कटारी दई इस नाम ने गोसल- खाना बचाया।


संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक प्रकार का वनबिलाव

कटार के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • a dagger, poniard

कटार के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • एक बालिश्त का छोटा तिकोना और दुधारा हथियार जो पेट में हूला जाता है, छोटी तलवार, कृपाण, खंजर

    उदाहरण
    . आधी रात सुरति जब आवति हूल विरह कटार।


संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक प्रकार का वनबिलाव, कटास, खीखर

कटार के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

कटार के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • दोनों ओर की धार का छोटा अस्त्र

कटार के अवधी अर्थ

कँटार

विशेषण

  • काँटे वाला

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक हथियार

कटार के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • छोटी कटार, एक दुधारा हथियार

कटार के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक दुधारा हथियार, खंजर

कटार के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • म्यानदार लगभग एक बालिश्त की तलवार जो सीधी और दुधारी होती है, एक दुधारा हथियार, खंजर

कटार के मगही अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • एक प्रकार की छोटी तलवार

कटार के मैथिली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • एक खड्ग
  • एक वृक्ष
  • काँटे वाला झाड़

Noun, Feminine

  • a dagger
  • a tree
  • thorny shrub; Asteracantha Longifolia

कटार के मालवी अर्थ

कटारी

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • प्रायः एक बेंत का दुधारा छुरा या हथियार

अन्य भारतीय भाषाओं में कटार के समान शब्द

उर्दू अर्थ :

कटार - کٹار

छुरी - چھری

पंजाबी अर्थ :

कटार - ਕਟਾਰ

गुजराती अर्थ :

कटार - કટાર

कटारी - કટારી

कोंकणी अर्थ :

खंजीर

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा