कटाव

कटाव के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

कटाव के मगही अर्थ

संज्ञा

  • दे. 'कटान', छाली उतारा दही; सजाव दही का उलटा

कटाव के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • erosion
  • recess
  • trim, trimming

कटाव के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • काट , काट छाँट , कतर ब्योंत
  • काटकर बनाए हुए बेल बूटे
  • कपड़े के कटे हुए बेल बूटे जो दूसरे कपड़े पर लगाए जाते हैं

कटाव के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

कटाव के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • काट-छाँट, बनावटी बेलबूटी जो कपड़ा काटकर बनाया जाता है, पानी के धार से किनारे कि मिट्टी बह जाना

कटाव के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • आभूषणों या पत्थर आदि पर छील या काट कर बनायी गई डिजाइन

कटाव के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • काट-छाँट , कतरब्योंत

    उदाहरण
    . पहिरें दिव्य कटाव की चोली ।

  • नदी तट अथवा पहाड़ का कटाव ; बेलबूटे आदि बनाने का काम

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा