कटघरा

कटघरा के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

कटघरा के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • लकड़ी का घर या घेरा, थोड़ी देर के लिए बनाया हुआ घर

कटघरा के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • काठ का घर जिसमें जँगला हो, काठ का घेरा जिसमें लोहे वा लकड़ी के छड़ लगे हों
  • बड़ा भारी पिंजड़ा
  • अदालत में वह स्थान जहाँ विचार के समय अभियुक्त और अपराधी खड़े किए जाते हैं

कटघरा के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • न्यायालय में बना काठ का घेरा जिसमें मुदय मुदालय पेशागी करते हैं बड़ा पिंजड़ा जंगले का बना हुआ काठ का घर

कटघरा के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • लकड़ी का घेरा, काठ का बना घर, बड़ा पिंजड़ा

कटघरा के ब्रज अर्थ

कठघरा

पुल्लिंग

  • काठ का बना हुआ घर
  • न्यायालय में वादी-प्रतिवादी के खड़े होने के लिए काठ का बना हुआ घेरा; वड़ा पिंजड़ा

कटघरा के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कठघरा, न्याय के लिए अदालत में बिना लकड़ी का घेरा;

    उदाहरण
    . चोर के कटघरा में ले आव।

Noun, Masculine

  • dock, wooden box in a court of law.

कटघरा के मगही अर्थ

संज्ञा

  • काठ का घर या घेरा; न्यायालय में अभियुक्त या गवाह के खड़ा होने और गवाही देने का काठ का घेरा

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा