कटघरा

कटघरा के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

कटघरा के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • न्यायालय में बना काठ का घेरा जिसमें मुदय मुदालय पेशागी करते हैं बड़ा पिंजड़ा जंगले का बना हुआ काठ का घर

कटघरा के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • काठ का घर जिसमें जँगला हो, काठ का घेरा जिसमें लोहे वा लकड़ी के छड़ लगे हों
  • बड़ा भारी पिंजड़ा
  • अदालत में वह स्थान जहाँ विचार के समय अभियुक्त और अपराधी खड़े किए जाते हैं

कटघरा के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • लकड़ी का घर या घेरा, थोड़ी देर के लिए बनाया हुआ घर

कटघरा के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • लकड़ी का घेरा, काठ का बना घर, बड़ा पिंजड़ा

कटघरा के ब्रज अर्थ

कठघरा

पुल्लिंग

  • काठ का बना हुआ घर
  • न्यायालय में वादी-प्रतिवादी के खड़े होने के लिए काठ का बना हुआ घेरा; वड़ा पिंजड़ा

कटघरा के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कठघरा, न्याय के लिए अदालत में बिना लकड़ी का घेरा;

    उदाहरण
    . चोर के कटघरा में ले आव।

Noun, Masculine

  • dock, wooden box in a court of law.

कटघरा के मगही अर्थ

संज्ञा

  • काठ का घर या घेरा; न्यायालय में अभियुक्त या गवाह के खड़ा होने और गवाही देने का काठ का घेरा

कटघरा के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा