kaTak meaning in braj
कटक के ब्रज अर्थ
पुल्लिंग
-
सेना , फौज
उदाहरण
. बरछी खड़ग जमधरनि धालि सु अरि-कटक्क कटा करयो। -
शिविर , छावनी; युद्ध
उदाहरण
. जाचक लाभ लह्यो यहे क्रूर कटक में जाइ। - पहाड़ का मध्य भाग ; नितम्ब ; समुद्री नमक ; घास की चटाई, ८. चक्र; ककड़, १०. हाथी के दाँत पर जड़े हुए पीतल के बन्द
पुल्लिंग
- उड़ीसा प्रदेश का एक नगर
अकर्मक क्रिया, अकर्मक
-
बोलना; आवाज करना
उदाहरण
. पगु नूपुर की धुनि पूरि रही मिलि चूरी सौं चार बजे कटक । - ढाँचा बनाना
कटक के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- a cantonment
- an army
कटक के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- सेना, दल, फौज
- राजशिविर
-
चूड़ा, कंकड़, कड़ा
उदाहरण
. देव आदि मध्यांत भगवंत त्वम् सर्वगतमीश पश्यंत जे ब्रह्मवादी । यथा पटतंतु घट मृत्तिका सर्प स्त्रगदारु करि कनक कटकांगदादी । . बिन अंगद बिन हार कटक के लखि न परे नर कोई । - पैर का कड़ा, —डि॰
- पर्वत का मध्य भाग
- नितंब, चूतड़
- सामुद्रिक नमक
- घास फूस की चटाई, गोंदरी, सथरी
- जंजीर की एक कड़ी,
- हाथी के दाँतों पर चढ़े हुए पीतल के बंद या साम
- चक्र
- उड़ीसा प्रांत का एक प्रसिद्ध नगर
- पहिया
-
समुह
उदाहरण
. सदाचार, जप, जोग, विरागा । समय विवेक कठक सबु भागा । - स्वर्ण
- राजधानी
- समुद्र
कटक के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएकटक के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएकटक के अवधी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
लड़ाई
उदाहरण
. तुल० मरतिहु बार कटक संहारा
कटक के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- आल्हखण्ड में वर्णित एक शहर
कटक के कुमाउँनी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- झगड़ा, आक्रमण, लड़ाई, कटा हुआ टुकड़ा, फीकी चाय पीते समय गुड़, मिस्री या मिठाई का टुकड़ा, चोट, कट्ट की ध्वनि
कटक के गढ़वाली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- चोट, कटने की ध्वनि, 2. उड़ीसा प्रांत का एक शहर
Noun, Masculine
- hurt, stroke, sound of a stroke or cut; a city of Orissa-state.
कटक के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- दांते के बनाने का शब्द कलह, लड़ाई, सेना, पहाड़ के बीच का स्थान, उड़ीसा प्रान्त का एक पुराना शहर
कटक के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा