kaTak meaning in kumaoni
कटक के कुमाउँनी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- झगड़ा, आक्रमण, लड़ाई, कटा हुआ टुकड़ा, फीकी चाय पीते समय गुड़, मिस्री या मिठाई का टुकड़ा, चोट, कट्ट की ध्वनि
कटक के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- a cantonment
- an army
कटक के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- सेना, दल, फौज
- राजशिविर
-
चूड़ा, कंकड़, कड़ा
उदाहरण
. देव आदि मध्यांत भगवंत त्वम् सर्वगतमीश पश्यंत जे ब्रह्मवादी । यथा पटतंतु घट मृत्तिका सर्प स्त्रगदारु करि कनक कटकांगदादी । . बिन अंगद बिन हार कटक के लखि न परे नर कोई । - पैर का कड़ा, —डि॰
- पर्वत का मध्य भाग
- नितंब, चूतड़
- सामुद्रिक नमक
- घास फूस की चटाई, गोंदरी, सथरी
- जंजीर की एक कड़ी,
- हाथी के दाँतों पर चढ़े हुए पीतल के बंद या साम
- चक्र
- उड़ीसा प्रांत का एक प्रसिद्ध नगर
- पहिया
-
समुह
उदाहरण
. सदाचार, जप, जोग, विरागा । समय विवेक कठक सबु भागा । - स्वर्ण
- राजधानी
- समुद्र
कटक के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएकटक के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएकटक के अवधी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
लड़ाई
उदाहरण
. तुल० मरतिहु बार कटक संहारा
कटक के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- आल्हखण्ड में वर्णित एक शहर
कटक के गढ़वाली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- चोट, कटने की ध्वनि, 2. उड़ीसा प्रांत का एक शहर
Noun, Masculine
- hurt, stroke, sound of a stroke or cut; a city of Orissa-state.
कटक के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- दांते के बनाने का शब्द कलह, लड़ाई, सेना, पहाड़ के बीच का स्थान, उड़ीसा प्रान्त का एक पुराना शहर
कटक के ब्रज अर्थ
कटक्क
पुल्लिंग
-
सेना , फौज
उदाहरण
. बरछी खड़ग जमधरनि धालि सु अरि-कटक्क कटा करयो। -
शिविर , छावनी; युद्ध
उदाहरण
. जाचक लाभ लह्यो यहे क्रूर कटक में जाइ। - पहाड़ का मध्य भाग ; नितम्ब ; समुद्री नमक ; घास की चटाई, ८. चक्र; ककड़, १०. हाथी के दाँत पर जड़े हुए पीतल के बन्द
पुल्लिंग
- उड़ीसा प्रदेश का एक नगर
अकर्मक क्रिया, अकर्मक
-
बोलना; आवाज करना
उदाहरण
. पगु नूपुर की धुनि पूरि रही मिलि चूरी सौं चार बजे कटक । - ढाँचा बनाना
कटक के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा