kaTanaa meaning in hindi

कटना

कटना के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

कटना के हिंदी अर्थ

अकर्मक क्रिया

  • किसी धारदार चीज की दाब से दो टुकड़े होना , शस्त्र आदि की धार के धँसने से किसी वस्तु के दो खंड होना , जैसे,—पेड़ कटना, सिर कटना
  • पिसना , महीन चूर होना , जैसे,—भाँग कटना, मसाला कटना
  • किसी धारदार चीज का धँसना , शस्त्र आदि की धार का घुसना , जैसे, —उसका ओठ कट गया है
  • किसी वस्तु का कोई अंश निकल जाना , किसी भाग का अलग हो जाना , जैसे, —(क) बाढ़ के समय नदी का बहुत सा किनारा कट गया , (ख) उनकी तनख्वाह से २५) कट गए
  • युद्ध में घाव खाकर मरना , लड़ाई में मरना , जैसे, — उस लड़ाई में लाखों सिपाही कट गए , संयो॰ क्रि॰—जाना , —मरना
  • कतरा जाना , ब्योंता जाना , जैसे,—मेरा कपड़ा कटा न हो तो वापस दो
  • छीजना , छँटना , नष्ट होना , दूर होना , जैसे,—पाप कटना, ललाई कटना, मैल कटना, रंग कटना
  • समय का बीतना , वक्त गुजरना , जैसे, —रात कटना, दिन कटना, जिंदगी कटना , जैसे, —किसी प्रकार रात तो कटी ९
  • खतम होना , जैसे, —बातचीत करते चलेंगे, रास्ता कट जायगा
  • धोखा देकर साथ छोड़ देना , चुपके से अलग हो जाना , खिसक जाना , जैसे—थोड़ी दूर तक तो उसने मेरा साथ दिया, पीछे कट गया

    उदाहरण
    . लोभ मोह दोऊ कट भागे सुन सुन नाम अजीत ।

  • शरमाना , लज्जित होना , झेंपना , जैसे, —मेरी बात पर वे ऐसे कटे कि फिर न बोले

    उदाहरण
    . मैं तो कट गई । मेरा दिल ही जानता है कि किस कदर रंज हुआ ।

  • जलना , डाह से दुःखी होना , ईर्ष्या से पीड़ित होना , जैसे— उसको रुपया पाते देख ये लोग मन ही मन कट गए
  • मोहित होना , आसक्त होना , जैसे—वे उसकी चितवन से कट गए

    उदाहरण
    . पूछो क्यों रूखी परति सगबग रही सनेह । मनमोहन छवि पर कटी कहै कटयानी देह ।

  • व्यर्थ व्यय होना , फजूल निकल जाना , जैसे—तुम्हारे कारण हमारे १०) यों ही कट गए
  • बिकना , खपना
  • प्राप्त होना , आय होना , जैसे—आजकल खूब माल कट रहा है
  • कलम की लकीर से किसी लिखावट का रद होना , मिटना , खारिज होना , जैसे—उसका नाम स्कूल से कट गया है
  • ऐसे कामों में तैयार होना जो बहुत दूर तक़ लकीर के रूप में चले गए हों , जैसे— नहर कटना १९
  • ऐसी चीजों का तैयार होना जिसमें लकीर के द्वारा कई विभाग हुए हों , जैसे—क्यारी काटना
  • बाँटनेवाले के हाथ पर रखी हुई ताश की गड्डी में से कुछ पत्तों को इसलिये उठाया जाना जिसमें हाथ में बची हड़्डी के अंतिम पत्ते से बाँट आरंभ हो
  • ताश की गड्डी का पहले या इस प्रकार फेंटा जाना कि उसका पहले से लगा हुआ क्रम न बिगड़े , —(जादू)
  • एक संख्या के साथ दूसरी संख्या का ऐसा भाग लगना कि शेष न बचे , जैसे—यह संख्या सात से कट जाती है
  • चलती गाड़ी में से माल चोरी होना या लुटना , जैसे—कल रात को उस सुनसान रास्ते में कई गाड़ियाँ कट गई
  • श्रम करना

    उदाहरण
    . तुम दिन भर कम घिसते हो क्या कि और कटने की सोचते हो ।

कटना से संबंधित मुहावरे

कटना के मगही अर्थ

विशेषण

  • काटने वाला, कटहा, कटाह, व्यर्थ गँवाने वाला

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा