कतरनी

कतरनी के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

कतरनी के अवधी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • कैंची

कतरनी के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • बाल, कपड़े आदि काटने का एक औजार , कैंची , मिकराज

    उदाहरण
    . कपट कतरानी पेट में, मुख बचन उचारी ।

  • लोहारों और सोनारों का एक औजार जिससे वे धातुओं की चद्दर, तार, पत्तर आदि काटते हैं , यह सँड़सी के आकार की होती है, केवल मुँह की ओर इसमें कतरनी रहती है , काती
  • तँबोलियों का एक औजार जिससे वे पान कतरते हैं

    विशेष
    . इसमें लोहे की चद्दर क दो बराबर लंबे टुकड़े या बाँस या सरकंड़े के सोलह सत्रह अंगुल के फाल होते हैं जिन्हें दाहिने हाथ में लेकर पान कतरते हैं । ४

  • जुलाहों का एक औजार जिससे वे सूत कातते हैं
  • मोचियों और जीनगरों की एक चौड़ी नुकीली सुतारी जिससे वे कड़े स्थान में छोटी सुतारी जाने के लिये छेद करते हैं
  • सादे कागज या मोंमजामे का वह टुकड़ा जिसे छीपी बेल छापने समय कोना बनाने के लिये काम में लाते हैं , जहाँ कोने पर पूरा छाप नहीं लगाना होता, वहाँ इसे रख लेते हैं , चंबी , पत्ती
  • एक मछली जो मलावार देश की नदियों में होती है

कतरनी के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

कतरनी से संबंधित मुहावरे

कतरनी के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • धान का एक नस्ल जो बहुत ही महिन और सुगन्धित होता है, बाल, कपड़े आदि काटने की कैंची

कतरनी के बुंदेली अर्थ

क्रिया, स्त्रीलिंग

  • कपड़ा, कागज आदि काटने का औजार कैंची

कतरनी के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • कैंची

कतरनी के मगही अर्थ

संज्ञा

  • कतरने-काटने का सँड़सी नुमा लोहे का औजार, लोहे की चादर काटने का औजार विशेष; (देश) उत्तम किस्म का एक धान, उसका चावल अथवा पौधा

कतरनी के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • कैंची, विशेषतः कमचीक बनल
  • एक उत्कृष्ट धान

Noun

  • scissors, spl made of bamboo splits.
  • a superfine paddy.

अन्य भारतीय भाषाओं में कतरनी के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

कैंची - ਕੈਂਚੀ

गुजराती अर्थ :

कातर - કાતર

उर्दू अर्थ :

कतरनी - کترنی

कोंकणी अर्थ :

कातर

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा