kaTautii meaning in angika
कटौती के अंगिका अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- छॉटना, काटकर निकाली जाने वाली वस्तु
कटौती के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Feminine
- rebate, discount
- deduction
- reduction
- cut
कटौती के हिंदी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- किसी रकम को देते हुए उसमें से कुछ बँधा हक व धर्मार्थ द्रव्य निकाल लेना , जैसे,— पल्लेदार या ठेकेदार का हक, डंडावन, मंदिर, गोशाला आदि
-
काटना या कमी करना
उदाहरण
. बिजली का सही इस्तेमाल करने से इस बार बिल में कटौती हुई है।
कटौती के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएकटौती के अवधी अर्थ
कटौउती
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- कमी; कम करने की बात
कटौती के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- किसी धन से कुछ निश्चित भाग निकाल देना, काट कर निकाली जाने वाली वस्तु
कटौती के ब्रज अर्थ
स्त्रीलिंग
- कम किया हुआ धन, छुट
कटौती के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- ख़र्च आदि काटिकें कम करब
Noun
- deduction.
कटौती के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा