kathaa meaning in hindi
कथा के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
वह जो कही जाय , बात
विशेष
. न्याय में यथार्थ निश्चय या विपक्षी के पराजय के लिये जो बात कही जाय । इसके तीन भेद हैं—बाद, जल्प, वितंडा । -
धर्मविषयक व्याख्यान या आख्यान
उदाहरण
. हरि रह कथा विराजति बेनी । -
मन से गढ़ा हुआ या किसी वास्तविक घटना के आधार पर प्रस्तुत किया हुआ मौखिक या लिखित विवरण जिसका मुख्य उद्देश्य पाठकों का मनोरंजन करना, उन्हें कोई शिक्षा देना अथवा किसी वस्तु-स्थिति से परिचित कराना होता है, उपन्यास का एक भेद
विशेष
. इसमें पूर्वपीठिका और उत्तरपीठिका होती है । पूर्वपीठिका में एक वक्ता और एक या अनेक बनाए जाते हैं । श्रोता की ओर से ऐसा उत्साह दिखलाया जाता है कि पढ़नेवालों को भी उत्साह होता है । वक्ता के मुँह से सारी कहानी कहलाई जाती है । कथा की समाप्ति में उत्तरपीठिका होती है । इसमें वक्ता और श्रोता का उठ जाना आदि उत्तरदशा दिखाई जाती है । - बात , चर्चा , ज़िक्र
- समाचार , हाल, ख़बर
- वाद-विवाद , कहा-सुनी , झगड़ा
कथा के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएकथा के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएकथा के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएकथा से संबंधित मुहावरे
कथा के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Feminine
- a story, tale, fable
- narrative
- religious discourse
कथा के अंगिका अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- किस्सा, कहानी, वार्ता, प्रसंग,चर्चा
कथा के अवधी अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
- सत्यनारायण की कथा; श्रीमद्भागवत की कथा; प्रथम अर्थ में पुल्लिङ्ग भी बोलते हैं; पर दूसरे अर्थ में सदा स्त्री०
कथा के कन्नौजी अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
- कहानी, कल्पित कहानी, हिकायत, वृत्तांत-वर्णन, चर्चा, जिक्र
कथा के गढ़वाली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- पौराणिक आख्यान, कहानी
- सत्यनारायण भगवान की कथा
Noun, Masculine
-
tale, legend, religious discourse.
उदाहरण
. सत्यनाराण कथा
कथा के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- धार्मिक आख्यान, इतिवृत्त विस्तृत विवरण, प्रसंग, समाचार, कहानी, इतिहास की चर्चा
कथा के ब्रज अर्थ
स्त्रीलिंग
- अविश्वसनीय , अर्थ-शून्य,कथा
- वह जो कही जाय, उपाख्यान
-
धर्म विषयक व्याख्यान या आख्यान ; उपन्यास का एक भेद-विशेष ; चर्चा , वृतांत , जिक्र
उदाहरण
. सुनत सुपति मुख रति कथा, विहँसि रही गहि गाँसु । - समाचार, हाल ; वाद-विवाद , कहासुनी
कथा के मगही अर्थ
हिंदी ; संज्ञा
- किस्सा, कहानी; विवाह निश्चित करने की चर्चा; सत्यनारायण कथा; धार्मिक आख्यान
कथा के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- दे. कथन, 2.खीसा. उपाख्यान, गल्प
- दुर्वचन, अपशब्द
- विवाहक प्रस्ताव वा तत्सम्बन्धी गपसप
- सुझाओ, उपदेश, आज्ञा
Noun
- tale, narrative. story, spl short story.
- abusive words, aspersion.
- marriage negotiation/proposal.
- advice, order.
कथा के मालवी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग
- वह जो कहा जाये, वार्ता, धर्म विषयक वार्ता, बात।
अन्य भारतीय भाषाओं में कथा के समान शब्द
पंजाबी अर्थ :
कथा - ਕਥਾ
अखिआन - ਅਖਿਆਨ
गुजराती अर्थ :
कथा - કથા
वार्ता - વાર્તા
ईश्वर के धर्मसंबंधी प्रवचन - ઈશ્વર કે ધર્મસંબંધી પ્રવચન
उर्दू अर्थ :
दास्तान - داستان
अफ़साना - افسانہ
हिकायत - حکایت
कोंकणी अर्थ :
कथा
आख्यान
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा