kathaanak meaning in maithili
कथानक के मैथिली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- कहानी या उपन्यास की आधार कथा, कथावस्तु
Noun, Masculine
- the plot
कथानक के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- the plot
कथानक के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- कथा, कहानी, किस्सा
-
किसी रचना (जैसे-उपन्यास, कथा नाटक आदि) की आदि से अंत तक की सब बातों का सामूहिक रूप, कहानी या उपन्यास की आधार कथा, बड़ी कथा का सारांश, कथावस्तु
विशेष
. अंग्रेजी में इसे 'प्लॉट' कहा जाता है। दरअसल, यह मन से गढ़ा हुआ या किसी वास्तविक घटना के आधार पर प्रस्तुत किया हुआ मौखिक या लिखित विवरण होता है जिसका मुख्य उद्देश्य पाठकों का मनोरंजन करना, उन्हें कोई शिक्षा देना अथवा किसी वस्तु-स्थिति से परिचित कराना होता है।उदाहरण
. इस उपन्यास का कथानक तो रुचिकर है।
कथानक के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएकथानक के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएकथानक के ब्रज अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- कथा, किस्सा
- किसी बड़ी कथा की छोटी कहानी, सारांश
अन्य भारतीय भाषाओं में कथानक के समान शब्द
पंजाबी अर्थ :
कथानक - ਕਥਾਨਕ
गुजराती अर्थ :
कथानक - કથાનક
उर्दू अर्थ :
प्लाट - پلاٹ
कोंकणी अर्थ :
कथानक
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा