कथक

कथक के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

कथक के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कथा कहनेवाला, किस्सा कहनेवाला
  • पुराण बाँचनेवाला, पौराणिक,
  • नाटक की कथा का वर्णन करनेवाला, एक पात्र या नट,
  • दे॰ 'कत्थक'

    उदाहरण
    . बैरगिया नाला जुलुम जोर । नौं कथक नचावत तीन चोर ।

  • प्रतिवादी ,
  • मुख्य अभिनेता, सूत्रधार

कथक के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • नाचने और गाने का पेशा करनेवाला पुरुष

कथक के ब्रज अर्थ

क'थक

पुल्लिंग

  • कथा, कहानी कहने वाला, पौराणिक
  • गाने, बजाने व नाचने-गाने वालों की एक जाति ; कवि , रचयिता

पुल्लिंग

  • दे० 'कत्थक'

कथक के मैथिली अर्थ

  • दे. कत्थक 2. कथावाचक
  • narrator of mythical/religious tales.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा