kathan meaning in hindi
कथन के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- किसी विषय में कही हुई कोई ऐसी बात जो किसी विषय को स्पष्ट करे, कहना , बखान , बात , उक्ति
-
उपन्यास का एक भेद
विशेष
. इसमें पूर्वेपीठिका और उत्तरपीठिका नहीं होती, पर कहनेवाले के नाम आदि का पता प्रसंग से चल जाता है । कहनेवाला अचानक कथा प्रारंभ करता है और कहनेवाले की वक्तृता की समाप्ति के साथ ग्रंथ समाप्त हो जाता है।
कथन के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएकथन के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएकथन के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- saying, statement, utterance
- speech
कथन के ब्रज अर्थ
कथनि
पुल्लिंग
- कहना , बखान , बात
-
कथाएँ
उदाहरण
. काम कथन सब जानत सोई। बड़ी रीझि बिरहिन होई ।
कथन के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- उक्ति, वचन, बक्तव्य. कथ्य, आशय
Noun
- statement, contention, version.
कथन के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा