कथन

कथन के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

कथन के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • उक्ति, वचन, बक्तव्य. कथ्य, आशय

Noun

  • statement, contention, version.

कथन के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • saying, statement, utterance
  • speech

कथन के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • किसी विषय में कही हुई कोई ऐसी बात जो किसी विषय को स्पष्ट करे, कहना , बखान , बात , उक्ति
  • उपन्यास का एक भेद

    विशेष
    . इसमें पूर्वेपीठिका और उत्तरपीठिका नहीं होती, पर कहनेवाले के नाम आदि का पता प्रसंग से चल जाता है । कहनेवाला अचानक कथा प्रारंभ करता है और कहनेवाले की वक्तृता की समाप्ति के साथ ग्रंथ समाप्त हो जाता है।

कथन के ब्रज अर्थ

कथनि

पुल्लिंग

  • कहना , बखान , बात
  • कथाएँ

    उदाहरण
    . काम कथन सब जानत सोई। बड़ी रीझि बिरहिन होई ।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा