कटहर

कटहर के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

कटहर के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • 'कटहल'

कटहर के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

कटहर के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

कटहर के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कांटेदार, छिलके दार एक फल (कटहल)

कटहर के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • एक फल और उसका पेड़ जो गर्मियों में फलता है; पनस जिसे मालवा तथा महाराष्ट्र में फनस कहते हैं

कटहर के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कटहल, एक पेड़ और उसका फल जो तरकारी बनाने के काम आता है

कटहर के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • दे०-कटहल

कटहर के ब्रज अर्थ

  • एक पेड़ जिसमें बहुत बड़े-बड़े फल लगते हैं, जिनका छिलका कड़ा और काँटेदार होता है, कटहल
  • उक्त पेड़ का फल जो कि सब्जी एवं अचार बनाने के काम आता है

कटहर के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • एक फल, पनस

Noun

  • jack fruit. Atrocarpus integrifolia.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा