कठिन

कठिन के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

कठिन के ब्रज अर्थ

विशेषण

  • कड़ा , कठोर

    उदाहरण
    . पाषानहु तें कठिन ये तेरे उरज सुजान ।

  • मुश्किल , दुष्कर , दुःसाध्य
  • साहितने सिव सुजस को कर कठिनऊ काजु भू० १११/
  • निष्ठुर ; स्तब्ध

कठिन के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • difficult, arduous
  • tough
  • stiff, hard
  • severe

कठिन के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • कड़ा, सख्त, कठोर
  • मुशिकल, दुष्कर, दु:साध्य
  • क्रुर, निर्दय
  • तीक्षण, उग्र
  • कष्ट देनेवाला, कष्टकारक

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • कठिनता
  • कष्ट, संकट

    उदाहरण
    . महा कष्ट दस मास गर्भ बसि अधोमुख सीस रहाई । इतनी कठिन सही तब निकस्यो अजहूँ न तू समुझाई ।


संज्ञा, पुल्लिंग

  • झाड़ी

कठिन के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

कठिन के अवधी अर्थ

विशेषण

  • जो किसी की बात न समझे या न माने; मुश्किल

कठिन के कन्नौजी अर्थ

विशेषण

  • मुश्किल

कठिन के कुमाउँनी अर्थ

कठिण

विशेषण

  • कठिन, मुश्किल, कड़ा, दुःसाध्य, कष्टकर

कठिन के गढ़वाली अर्थ

कठिण, कठण

विशेषण

  • कठिन, मुश्किल, कष्टप्रद,

Adjective

  • difficult, hard, arduous.

कठिन के बुंदेली अर्थ

कठन

विशेषण

  • कड़ा, दुष्कर, दे. कठन
  • कठिन, तेज और जिद्दी स्वभाव वाला आसानी से न समझा जाने वाला व्यक्ति, दृढ़, कड़ा, कठोर, निष्ठर, तीक्षण, दुस्सह!

स्त्रीलिंग

  • कड़ा, सख्त, कठोर
  • मुशिकल, दुष्कर, दु:साध्य
  • क्रुर, निर्दय
  • तीक्षण, उग्र
  • कष्ट देनेवाला, कष्टकारक

कठिन के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • सकत, कठगर, कष्टसाध्य, गहन

Adjective

  • severe, hard, difficult.

अन्य भारतीय भाषाओं में कठिन के समान शब्द

उर्दू अर्थ :

मुश्किल - مشکل

सख़्त - سخت

पंजाबी अर्थ :

औखा - ਔਖਾ

कठन - ਕਠਨ

गुजराती अर्थ :

कठिन - કઠિન

कठण - કઠણ

सखत - સખત

अघरूं - અઘરૂં

मुश्केल - મુશ્કેલ

कोंकणी अर्थ :

कठीण

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा