कथनी

कथनी के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

कथनी के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • बोल, केवल कहनाइ, कएनाइ नहि

Noun

  • speech; opp करनी' deed.

कथनी के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • anything said or uttered
  • speech

कथनी के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • बात, कथन, कहना

    उदाहरण
    . करनी है पातर कथनी है दोना । . कथनी थोथी जगत में करनी उत्तम सार । कहै कबीर करनी भली उतरै भव जग पार ।

  • हुज्जत, बकवाद, क्रि॰ प्र॰—कथना, —करना

कथनी के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • कहने की क्रिया या भाव

कथनी के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • कथन

कथनी के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • कथन , कहने योग्य बात , बात

    उदाहरण
    . कथनी कौन काम यह ऐहै ।

कथनी के मगही अर्थ

  • बात, उक्ति, उपदेश; बकवाद; बढ़ा-चढ़ा कर बखान; डींगें

अन्य भारतीय भाषाओं में कथनी के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

कथनी - ਕਥਨੀ

गुजराती अर्थ :

कथनी - કથની

उर्दू अर्थ :

क़ौल - قول

कोंकणी अर्थ :

कथन

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा