kaThputlii meaning in kumaoni
कठपुतलि के कुमाउँनी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- काठ की बनी हुई पुतली जिसे डोरे या तार की सहायता से नचाया जाता है; ऐसा व्यक्ति जो दूसरों के इशारों पर नाचता हो
कठपुतलि के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- a puppet
- an underling
कठपुतलि के हिंदी अर्थ
कठपुतली
संज्ञा, पुल्लिंग
-
काठ की बनी हुई पुतली , काठ की गुड़िया या मूर्ति जिसको तार द्वारा नचाते हैं
उदाहरण
. वह कठपुतली नचा रहा है । -
(लाक्षणिक-अर्थ) ऐसा व्यक्ति जो दूसरे के इशारे पर नाचता हो; जिसे अपनी कोई सूझ-बूझ न हो, अपनी बुद्धि से कुछ न करे
उदाहरण
. वे तो उन लोगों के हाथ की कठपुतली हो रखे हैं।
कठपुतलि के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएकठपुतलि के ब्रज अर्थ
कठपुतली
स्त्रीलिंग
- काठ की बनी पुतली , काठ की गुड़िया जो तार के सहारे नचाई जाती है
कठपुतलि के मगही अर्थ
कठपुतली
- काठ की गुड़िया जिसे तार खींचकर नचाते हैं; दूसरे के इशारे पर काम करने वाला व्यक्ति
अन्य भारतीय भाषाओं में कठपुतली के समान शब्द
पंजाबी अर्थ :
कठपुतली - ਕਠਪੁਤਲੀ
गुजराती अर्थ :
कठपूतळी - કઠપૂતળી
उर्दू अर्थ :
कठपुतली - کٹھ پتلی
कोंकणी अर्थ :
कळसूत्री बावले
कठपुतली के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा