kaThula meaning in awadhi
कठुला के अवधी अर्थ
संज्ञा
- कंठ में पहना जानेवाला गहना
कठुला के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
गले की माला जो बच्चों को पहनाई जाती है, दे॰ 'कठला'
उदाहरण
. कठुला कंठ ब्रज केहरि नख राजै लसि बिंदुका मृगमद भाल । देखत देत असीस ब्रज जन नर नारी चिरजीवी जसोदा तेरो बाल । -
माला, हार
उदाहरण
. भल भूँजि कै नेक सु खाक सी कै दुख दीरघ देवन के हरिहौं । सितकंठ के कंठन को कठुला दसकंठ के कंठन को करिहौं । . मधि हीरा दुहूँ दिशि मुकुतावलि कठुला कंठ विराजा । बंधु कंबु कहँ भुज पसारि जनु मिलन चहत द्विज राजा ।
कठुला के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएकठुला के बघेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- कण्ठ का एक आभूषण, दुर्लभ वस्तु
कठुला के ब्रज अर्थ
- एक प्रकार का गहना जो बच्चों को गले में पहनाया जाता है, इसमें सोने, चाँदी या तांबे की छोटी-छोटी चौकियाँ एक मोटे तागे में गुंथी होती हैं, इसमें बीच-बीच में बाघ के नख तथा तावीजे भी पिरोयी होती हैं
कठुला के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा