कटिबद्ध

कटिबद्ध के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

कटिबद्ध के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • कमर बाँधे हुए, सन्नद्ध, कृतसंकल्प, प्रतिबद्ध
  • तैयार, तत्पर, उद्यत, मुस्तैद, उतारू, आमादा, किसी कार्य को करने के लिए तैयार

    उदाहरण
    . मंजुला किसी भी काम को करने के लिए हमेशा कटिबद्ध रहती है।

कटिबद्ध के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

कटिबद्ध के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • girt up
  • ready, resolved

कटिबद्ध के ब्रज अर्थ

विशेषण

  • कमर कसे हुए , उद्यत , तैयार

कटिबद्ध के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • फाँडु बन्हने, दृढ़ सङ्कल्पक सङ्ग करबा लेल प्रस्तुत

Adjective

  • well-prepared,determined.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा