कटिया

कटिया के अर्थ :

कटिया के अवधी अर्थ

  • (फसल के) काटने का मौसम, काटने की क्रिया

कटिया के हिंदी अर्थ

हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • नगों वा जवाहिरात को काट- छाँटकर सुडौल करनेवाला, हक्काक
  • छोटे छोटे टुकड़ों में कटा हुआ चौपायों का चारा
  • 'कँटिया'

कटिया के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

कटिया के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

कटिया के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • छोटी कील, मछली, मारने की पतली नोकदार अंकूसी, झग्गड़

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • पशुओं का चारा जो ज्वार मकई इत्यादि के डंठालों को काटकर बनाया जाता है

कटिया के कन्नौजी अर्थ

कटिआ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • चौपायों का कटा हुआ चारा. 2. किसी चीज को फँसाने के लिए बना हुआ टेढ़ा काँटा. 3. बिजली चोरी हेतु तार का बना हुक. 4. मछली को पकड़ने के लिए वंसी की डोर में बाँधा जाने वाला लोहे का कटीला तार जिसमें केंचुआ लगाकर मछली को फँसाते हैं

कटिया के बघेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • मवेशी को खिलाने वाला कटा आहार, खीरा

कटिया के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • सोना चांदी तौलने की छोटी तराजू, पशुओं का चारा काट कर छोटे-छोटे टुकड़े किये हुए ज्वार के डण्ठल जो पशुओं को खिलाए जाते हैं

कटिया के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • रत्नों को काटने-छाँटने वाला कारीगर
  • चौपायों का कटा हुआ चारा; भैस का मादा बच्चा; एक प्रकार का रेशमी वस्त्र , सन का वस्त्र

स्त्रीलिंग

  • नुकीला टेढ़ा अंकुश, मछली पकड़ने का काँटा

सकर्मक क्रिया, अकर्मक क्रिया, अकर्मक, सकर्मक

  • कंटकित होना , पुलकित होना
  • रोमांचित करना

कटिया के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मिट्टी का बना गोल बर्तन, जिसमें अनाज आदि रखा जाता है;

    उदाहरण
    . कटिया में चाउर रखल बा।

Noun, Masculine

  • a clay pot for storing grains etc.

कटिया के मगही अर्थ

देशज ; संज्ञा

  • दूध दूहने या रखने का मिट्टी का पात्र, टहरी; (हि. कांटी) काँटी, कील; मछली पकड़ने की सूत में बँधी लोहे की पतली अंकुसी, बंशी; कुआँ में गिरे बरतन को निकालने का झग्गर

हिंदी ; संज्ञा

  • दे. 'कँटिया'; दे. 'कटनी', कटिआ- पिटिआ; पशुओं को चारा खिलाने का चौकोर नाद

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा