कतला

कतला के अर्थ :

  • स्रोत - देशज

कतला के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक तरह की मछली जो उत्तम कोटि की मानी जाती है

    उदाहरण
    . कतला के नीमन मछरी मानल जाला।

Noun, Masculine

  • a kind of highly- prized fish

कतला के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक प्रकार की मछली जो बड़ी नदियों में पाई जाती है

    विशेष
    . इसकी लंबाई छह फुट तक की होती है। यह मछली बड़ी बलबती होती है और पकड़ते समय कभी-कभी मछुओं पर आक्रमण करके उन्हें गिरा देती और काट लेती है।

  • किसी खाद्य पदार्थ का कटा हुआ तिकोना या चौकोर टुकड़ा, जैसे-बरफ़ी का कतला

कतला के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मछली की एक जाति जो कम लंबी, ऊँची और चपटी होती है

कतला के मगही अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • रोहू से मिलती-जुलती एक मछली

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा