कटोरी

कटोरी के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

कटोरी के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • a small bowl

कटोरी के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • छोटा कटोरा, प्याली, बेलिया

    उदाहरण
    . कटोरीसा मुँह बाकर कहने लगे कि भाई

  • प्रेमघन॰, भा॰, पृ॰
  • अँगिया का वह जुड़ा हुआ भाग जो स्तन के नाप का होता है और जिसके भीतर स्तन रहते है
  • कटोरी के आकार की वस्तु
  • तलवार की मूठ के ऊपर का गोल भाग
  • फूल में बाहर की ओर हरी पत्तियों का कटोरी के आकार का वह अंश जिसके अंदर पुष्पदल रहते हैं

कटोरी के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • छोटा कटोरा

कटोरी के गढ़वाली अर्थ

  • खाने की थाली में साग-सब्जी रखने का चौड़े पेंदे वाला छोटा बर्तन, छोटा कटोरा
  • a small shallow metal cup or bowl.

कटोरी के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • छोटा कटोरा, बिलिया

    उदाहरण
    . एक भरति कर कनक कटोरी ।

  • फूल के बाहर की ओर हरी पत्तियों का कटोरी के आकार का वह अंश जिसके भीतर पुष्पदल रहता है; तलवार की मंठ के ऊपर कटोरी के आकार-प्रकार का धातु का बना हुआ भाग; अंगिया का स्तन ढाँकने वाला अंश

कटोरी के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा