कतरा

कतरा के अर्थ :

कतरा के हिंदी अर्थ

हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • कटा हुआ टुकड़ा, खंड, जैसे, —तीन चार कतरे सोहन हलुआ खाकर वह चला गया
  • पत्थर का छोटा टुकड़ा जो गढ़ाई में निकलता है
  • कट या टूटकर निकला हुआ अथवा कतर या काटकर निकाला हुआ छोटा टुकड़ा

    उदाहरण
    . अचानक पत्थर का एक कतरा ज़मीन पर गिरा ।

  • किसी चीज का कटा हुआ चौकोर बड़ा टुकड़ा

    उदाहरण
    . वह बरफी के चार कतरे खा गया ।

  • फल आदि का काटा या चीरा हुआ टुकड़ा

    उदाहरण
    . उसने सेब के चार कतरे किए ।

  • सुपारी के कटे हुए टुकड़े

देशज ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक प्रकार की बड़ी नाव जिसमें माँझी खड़े होकर डाँड़ चलाते हैं, यह पटेले के बराबर लंबी पर उससे कम चैड़ी होती है, इसपर पत्थर आदि लादते हैं
  • एक प्रकार की बड़ी नाव

    उदाहरण
    . वे कतरे में बैठकर प्रकृति का मनोरम दृश्य देख रहे थे ।

कतरा के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

कतरा के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • धार, एक बूँद, अंश, खण्ड, टुकड़ा

कतरा के अवधी अर्थ

  • कितने, कितना

कतरा के बघेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • जमाये गये दूध का ठोस टुकड़ा, काची व्यंजन

कतरा के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • कटा हुआ टुकड़ा, खंड

    उदाहरण
    . केकई काटि करेजे कतरे कतरे पतरे करिहां की।

  • पत्थर का टुकड़ा-विशेष जो गढ़ाई में निकलता है
  • मूंग की दाल की पिट्ठी के घी या तेल में सेके हुए पदार्थ
  • मस्तक का शृगार , ठाकुरजी की पाग पर दाहिनी तरफ तथा शीशफूल पर बायीं तरफ धरा जाता है

  • बूंद , बिंदु

अकर्मक क्रिया, अकर्मक

  • बचकर निकलना, सामने न आना, इधर-उधर होना

    उदाहरण
    . जात कितै कतराए लाल रंग होरी है ।

कतरा के मगही अर्थ

हिंदी ; संज्ञा

  • कटा या काटा हुआ खंड; कतरने से बना अंश, फरुआ; (अ.) तरल पदार्थ का बहुत छोटा अंश, द

कतरा के मैथिली अर्थ

अरबी ; संज्ञा

  • कतरि/नरासिकें निकालल चापट खण्डसभ (जेना सुपारीक, आमक)
  • एक माछ
  • खस. एक तृण
  • दे. उशीर, कुट्टी कटबाक हाँसू
  • पटबाक एक उपकरण
  • आरी पिजएबाक रेती

Arabic ; Noun

  • slice.
  • a fish.
  • khas plant;
  • grass-chopper.
  • a tool of stringing ormaments.
  • a file for sharpening saw.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा