कटरा

कटरा के अर्थ :

कटरा के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • an enclosed yard (for residential purposes or turned into a market place)
  • a buffalo calf

कटरा के हिंदी अर्थ

हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • छोटा चौकोर बाजार

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • छोटे छोटे टुकड़ों में कटा हुआ चौपायों का चारा

    उदाहरण
    . अचरा न चरै धेन कटरा न पाई ।

  • भैंस का नर बच्चा

कटरा के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

कटरा के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • छोटा चोकोर हाट

कटरा के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • काठ का घेरा; मैदान; जिस मैदान से कोई चीज काटकर साफ कर दी गई हो; जंगल साफ करके अधिकार किया हुआ भाग

कटरा के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • छोटा चौकोर हाट, भैंस का पँड़वा

कटरा के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • दे० 'कटड़ा'
  • मण्डी, छोटा बाज़ार ; कटार

कटरा के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कपड़ा बाजार(बजाजा);

    उदाहरण
    . कटरा में कपड़ा बिकाला।

Noun, Masculine

  • cloth market.

कटरा के मगही अर्थ

हिंदी ; संज्ञा

  • छोटी दुकानों का समूह; अनेक छोटी दुकानों से बना चौकोर ढाँचा या बाजार

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा