kaTsaraiyaa meaning in hindi

कटसरैया

  • स्रोत - संस्कृत

कटसरैया के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • अड़ूसे की तरह का एक काँटेदार पौधा जिसमें रंग-बिरंगे फूल लगते हैं

    विशेष
    . इसमें पीले, लाल, नीले और सफे़द कई रंग के फूल लगते हैं। लाल फूल वाली कटसरैया को संस्कृत में 'कुरवक' पीले फूल वाली को 'कुरंटक', नीले फूल वाली को 'आर्त्तगल' और सफे़द फूलवाली को 'सैरेयक' कहते हैं। कटसरैया कार्तिक में फूलती है।

    उदाहरण
    . नहर के किनारे जगह-जगह कटसरैया उग आई है।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा