kattaa meaning in braj
कत्ता के ब्रज अर्थ
पुल्लिंग
- बाँस चीरने का एक औजार
- छोटो टढ़ी तलवार ; चौपड़ का पासा
कत्ता के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग
- बँसफोरों का एक औजार जिससे वे लोग बाँस वगैरह काटते या चीरते हैं, बाँका, बाँक
-
छोंटी टेढ़ी तलवार
उदाहरण
. चौकत चकता जाके कत्ता के कराकनि सो सेल की सराकनि न कोऊ जुरे जंग है । - (चौपड़ का) पासा, कबतैन
कत्ता के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- कर्ता. 1. बाँस काटने का औजार, बाँक 2. छोटी और कुछ टेढ़ी तलवार. 3. कर्ता, करने वाला, ईश्वर
कत्ता के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- चाकू, कतरनो
कत्ता के मगही अर्थ
हिंदी ; संज्ञा
- बाँस चीरने-फाड़ने का लोहे का दबीज पधरिया जैसा औजार
कत्ता के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- हाँसू, कटारी, खड्ग
Noun
- hatchet.
कत्ता के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा