कट्टा

कट्टा के अर्थ :

कट्टा के हिंदी अर्थ

हिंदी ; विशेषण

  • काटा हुआ, कटा हुआ, जैसे,—मुड़कट्टा वीर
  • मोटा ताजा, इट्टाकट्टा
  • बलवान, बली

देशज ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • कच्चा , जबड़ा
  • सिर का कीड़ा, जूँ, ढील

कट्टा के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

कट्टा से संबंधित मुहावरे

  • कट्टे लगना

    किसी दूसरे के कारण अपनी वस्तु का नष्ट होना या उसका दूसरे के हाथ लगना, स्वामी की इच्छा के विरुद्ध किसी वस्तु का दूसरे के हाथ आना

कट्टा के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, विशेषण, पुल्लिंग

  • देशी तमंचा, बिना लाइसेंस की छोटी बंदूक. 2. गन्ने का छोटा कटा हुआ भाग. 3. जमीन की एक नाप, जरीब का बीसवाँ भाग
  • मोटा-ताज़ा, तगड़ा. ( हट्टा के साथ संयुक्त). हट्टा-कट्टा- तगड़ा

कट्टा के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बड़ा थैला, बोरा

Noun, Masculine

  • a big gunny sack.

कट्टा के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • आधा भरा बोरा, आधा कटा हुआ कनस्टर, आधी बाह की कमीज, सुपाड़ी के आधे टुकड़े, देशी पिस्तौल, बीड़ी का बंडल

कट्टा के ब्रज अर्थ

विशेषण

  • मोटा-ताजा ; बलवान

पुल्लिंग

  • भैस का बच्चा
  • जू, २, जबड़ा

कट्टा के मगही अर्थ

अरबी ; संज्ञा

  • दाँतों से खाद्य वस्तु को एक बार में काटने की क्रिया; एक बार में इस प्रकार काटा अंश; पशु के लिए काटा हुआ चारा

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा