कट्ठा

कट्ठा के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

कट्ठा के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • भूमि की एक नाप जो पाँच हाथ चार अंगुली होती है

कट्ठा के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • जमीन की एक नाप जो पाँच हाथ चार अँगुल की होती है

    विशेष
    . इससे खेत नापे जाते है । यह जरीब का बीसवाँ भाग है । कहीं कहीं बिस्वाँसी को भी कट्टा कहते हैं । २

  • धातु गलाने की भट्ठी , दबका
  • अत्र कूतने का एक बरतन जिसमें पाँच सेर अन्न आता है
  • एक पेड़ जिसकी लकड़ी बहुत कड़ी होती है
  • लाल गेहूँ जो प्राय: मध्यम श्रेणी का होता है

कट्ठा के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

कट्ठा के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • भूमि के माप का एक अंश जो ५ हाथ होता है

कट्ठा के गढ़वाली अर्थ

विशेषण

  • इकट्ठा, एकत्रित, संयुक्त, एक ही घर में

Adjective

  • gathered, collected, assembled, together under one roof.

कट्ठा के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • पाँच हाथ और चार अंगुल के प्रमाण का भूमि का एक पुराना नाप
  • लाल गेहूँ जो प्राय: मध्यम श्रेणी का होता है; धातु गलाने की भट्टी; अन्न कूटने का पात्र विशेष ; वृक्ष विशेष

कट्ठा के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बीघे का बीसवाँ भाग;

    उदाहरण
    . बीस कट्ठा के एक बिगहा होला।

Noun, Masculine

  • twentieth part of bigha (a land measure).

कट्ठा के मगही अर्थ

संज्ञा

  • बीस धूर का क्षेत्र; बीघे का बीसवाँ भाग; जमीन नापने की एक विशेष लग्गी; किसी की मिल्कियत की जमीन

कट्ठा के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • क्षेत्रफलक एक मान
  • अन्न नपवाक एक मान, ओतबा अन्न अँटबाजोग मौनी

Noun

  • unit of land measure. See.VII.
  • a unit of capacity, basketful; basket of one kattha capacity. See T.V.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा