कटुक

कटुक के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

कटुक के बघेली अर्थ

विशेषण

  • हलका कड़वा, कसैला स्वाद

कटुक के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • कडुआ, कटू
  • जो चित्त को न भावे, जो बुरा लगे

    उदाहरण
    . अरी मधुर अधरान ते कटुक बचन जनि बोल । तनक खटाई ते घटै लखि सुबरन को मोल ।

कटुक के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

कटुक के अवधी अर्थ

विशेषण, पुल्लिंग

  • ज़रा सा भी अप्रिय;-बचन, तनिक अप्रिय शब्द; यह वि० केवल बात या शब्द के ही लिए आता है

    उदाहरण
    . मैं तो वनका कटुक बचन नाहीं कह्यों

  • मैंने तो उन्हें कुछ भी अप्रिय नहीं कहा

कटुक के ब्रज अर्थ

कटूक

विशेषण

  • कड आ , तिक्त ; अप्रिय

    उदाहरण
    . कोप तें कटक बोल बोलते हैं तऊ मोकों ।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा