kau.Diyaalaa meaning in hindi

कौड़ियाला

  • स्रोत - हिंदी

कौड़ियाला के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • हल्का नीला रंग जिसमें गुलाबी की कुछ झलक हो, कौड़ी के रंग का, कोकई

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक प्रकार का विषैला साँप जिस पर कौड़ी के रंग और आकार की चितियाँ होती हैं
  • कोकई रंग
  • (परिहास और व्यंग्य) वह धनी जो साँप की तरह रुपए के ऊपर बैठा रहे और उसे ख़र्च न होने दे, कृपण धनाढ्य, कंजूस अमीर

    विशेष
    . ऐसा प्रसिद्ध है कि कृपण जब मरते हैं, तब दूसरे जन्म में साँप होकर अपने ख़जाने पर आकर बैठते हैं।

  • एक पौधा जो ऊसर भूमि में होता है

    विशेष
    . इसकी पतियाँ छोटी-छोटी और कुछ मटमैले रंग की होती हैं। इसमें कीप के आकार के छोटे-छोटे फूल लगते हैं। फूल के रंग के विचार में कौड़ियाला तीन प्रकार का होता है। सफे़द फूल का, लाल फूल का और नीले फूल का। नीले फूल के कौड़ियाले को बिष्णुकांता कहते हैं। बैद्यक में कौड़ियाला तीक्ष्ण, गरम, मेधाजनक तथा कृमिघ्न और विषघ्न समझा जाता है। इसे शंखपुष्पी भी कहते हैं।

    उदाहरण
    . कौड़ियाला मेरी तुरबत पै लगाना यारो। नगनी जुल्फ के काटे की यह पहचान रहे।

  • जलाशय के आस-पास रहने वाला एक मध्यम आकार का बड़े सिर और छोटी पूँछ वाला पक्षी जो मछलियाँ आदि पकड़कर खाता है

    उदाहरण
    . कौड़िल्ले की चोंच लंबी होती है।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा