कौरी

कौरी के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

कौरी के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • गले से सटाना, कौड़ी

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • गले से सटाना

कौरी के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • आँकवार, गोद

    उदाहरण
    . कौरी में न आवे जिन्हें बाहु न हिलावे बलवान न झुकावे एते मान डिठियत है।

  • एक अँकवार भर कटे हुए अनाज के पौधै जो फ़सल के समय मज़दूरों को मज़दूरी में दिए जाते हैं
  • ग्वालिन की फली, गुवार

कौरी के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

कौरी से संबंधित मुहावरे

कौरी के कन्नौजी अर्थ

  • दोनों हाथों में भरकर अपने अंक से लगाने की क्रिया

कौरी के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • दे० 'क्रोड'

    उदाहरण
    . इतै लइ जाउ उतै भरि कौरी ।


विशेषण

  • कड़वी

    उदाहरण
    . कही हि न सकति मीठी अरु कोरी ।


विशेषण

  • करारी, कुरकुरी

    उदाहरण
    . पूरी पूरि कचौरी कोरी।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा