कौतुक

कौतुक के अर्थ :

कौतुक के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • उत्सुकता, उत्कण्ठा, कुतूहल
  • तमासा, प्रदर्शन!

Noun

  • curiosity.
  • spectacle, show.

कौतुक के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • कुतूहल
  • आश्चर्य , अचंभा , उ—सतीं दिख कौतुक मग जाता , आगे राम सहित श्री भ्राता , — मानस , १ , ५४
  • विनोद , दिल्लगी
  • आनंद , प्रशंसा
  • खेल तमाशा
  • वह मांगलिक सूत्र (कंगन) जो विवाह से पहले हाथ में पहना जाता है
  • विवाह के पूर्व कंगन बांधने की प्रथा
  • पर्व , उत्सव (को॰) ९
  • विवाह आदि शुभ कार्य ( को॰)
  • उत्सुकता , आवेग , आतुरता (को॰)
  • आश्चर्यजनक वस्तु ( को॰)

कौतुक के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

कौतुक के गढ़वाली अर्थ

  • उत्सव, खेल, तमाशा, सामूहिक, आमोद-प्रमोद, क्रीड़ा, मेला

  • a fair, a show, a festival, a spectacle of enjoyment and merry-making.

कौतुक के ब्रज अर्थ

कोतुक, कौतिक, कौतिग

पुल्लिंग

  • कौतूहल

    उदाहरण
    . कौतुक कों विविध बिमान छिति छ्व रहे ।

  • आश्चर्य; विनोद, परिहास ; खेल- तमाशा

    उदाहरण
    . कौतुक में कौतुक रस भीनों।

  • विवाह के पूर्व हाथ में पहना जाने वाला मांगलिक सूत्र , कंगन

कौतुक के मगही अर्थ

अरबी ; संज्ञा

  • दे. 'कैतुक'

अन्य भारतीय भाषाओं में कौतुक के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

कौतक - ਕੌਤਕ

तमाशा - ਤਮਾਸ਼ਾ

गुजराती अर्थ :

कौतुक - કૌતુક

टीखळ - ટીખળ

उर्दू अर्थ :

अजूबा - عجوبہ

तमाशा - تماشہ

कोंकणी अर्थ :

कौतुक

मसकरी

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा