कौल

कौल के अर्थ :

कौल के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • कौर, ग्रास

    उदाहरण
    . कालसर्प के कवल तें, छोरत जिनको नाम ।

  • कुल्ली
  • एक प्रकार की मछली विशेष
  • एक तौल विशेष

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक प्रकार का फोड़ा
  • एक प्रकार का पक्षी विशेष
  • शूकर

  • सत्कुल-योग्य

कौल के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a morsel, mouthful

कौल के हिंदी अर्थ

कवल

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • अन्न या भोज्य पदार्थ की वह मात्रा जो खाने के लिए एक बार मुँह में डाली जाए, उतनी वस्तु जितनी एक बार में खाने के लिए मुँह में रखी जाए, निवाला, कौर, ग्रास, गस्सा
  • उतना पानी जितना मुँह साफ़ करने के लिए एक बार मुँह में लिए जाए, कुल्ली
  • एक प्रकार की मछली, कौवा नामक मछली
  • एक प्रकार की तौल, कर्ष
  • देखिए : , 'कमल'

    उदाहरण
    . कालिंदी न्हावहि न नयन अंजै न म्रगंमद। कुचा अग्र परसै न नील दल कवल तोरि सद।


देशज ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक पक्षी का नाम
  • किनारा, कोना
  • घोड़े की ऐक जाति का नाम

    उदाहरण
    . जरदा, जिरही, जाँग, सुनौची खदे खंजन। करर, कवाहे, कवल, गिलगिली, गुल गुलरंजन।

  • वाराह, शूकर
  • एक पालतू पशु जो विशेषकर मांस के लिए पाला जाता है

कौल के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

कौल के अवधी अर्थ

कवल, केवल, कँवल, कवला

संज्ञा

  • कमल, कमल का फूल

कौल के गढ़वाली अर्थ

कौळ, कौलु

संज्ञा, पुल्लिंग

  • ग्रास, कौर

Noun, Masculine

  • a morsel, a mouthful

कौल के मैथिली अर्थ

कवल

संज्ञा, आलंकारिक

  • कौर

Noun, Classical

  • morsal

कौल के मालवी अर्थ

कवल

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कौर, ग्रास, निवाला, एक रोग, मकान के मध्य की दीवार का ऊपरी सिरा।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा