ke naam se meaning in hindi

के नाम से

के नाम से के हिंदी अर्थ

  • चर्चा से , जिक्र से , जैसे,— मुझे तो उसके नाम से चिढ़ है
  • किसी का) संबंध बताकर , नाम लेकर , यह प्रकट करके कि कोई बात किसी की ओर से है
  • किसी की) जिम्मेदारी बताकर , जैसे,—जितना रुपया चाहना मेरे नाम से ले लेना
  • किसी को) हकदार या मालिक बनाकर
  • किसी के) उपयोग या भोगे के लिये जैसे,—वह लड़के के नाम से जायदाद खरीद रहा है
  • नाम के प्रभाव से , नाम लेकर , ध्यान आकर्षित करेक , जैसे,—अपने बड़ों के नाम से भीख माँग खाओगे
  • नाम लेते ही , नाम का उच्चारण होते ही , जैसे,—उसके नाम से वह काँपता है

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा