keka.Daa meaning in angika
केकड़ा के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- पानी में रहने वाला आठ टांग और दो पंजे वाला कीड़ा
केकड़ा के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- a crab
केकड़ा के हिंदी अर्थ
केकड़ा
संज्ञा, पुल्लिंग
-
पानी का एक कीड़ा जिसे आठ टाँगें और दो पंजे होते हैं
विशेष
. यह साधारण गड़हियों से लेकर समुद्र तक में पाया जाता है और भिन्न भिन्न आकार का, छोटा बड़ा और कई रंगों का होता है । यह अंडज है और इसके विषय में कहा जाता है कि इसकी माता अंडा देने से पहले मर जाती है । बरसात में केकड़े जोड़ा खाते है; और जब मादा का पेट अंड़ो से भर जाता है तब वह मर जाती है; और अंडे में से पकने पर, छोटे छोटे बच्चे निकलते हैं । कहते हैं कि पाँच खोल बदलने पर यह पूरा केकड़ा होता है । यह सुखी भूमि पर भी चल सकता है । गरमी में छिछले पानी या किनारे पर रहता है और जाड़े में गहरे जल में चला जाता है, जहाँ झुंड बाँधकर किसी दरार या गड्ढे में रहता है । बड़ा केकड़ा अपने छोटे और निर्बल केकड़ों को खा जाता है । भिन्न भिन्न प्रदेशों में लोग इसका मांस भी खाते हैं । वैद्यक में सफेद केकड़े का मांस वायु और पित्त का नाश करनेवाला और ���ुधिकारक तथा काले केकड़े का मांस बलकारक, गरम और वातनाशक माना गया है ।उदाहरण
. बरसात के मौसम में केकड़ा कहीं भी घूमता हुआ नज़र आ सकता है ।
केकड़ा से संबंधित मुहावरे
केकड़ा के ब्रज अर्थ
केकरा
पुल्लिंग
-
पानी में रहने वाला जंतु विशेष जिसके आठ पैर होते हैं
उदाहरण
. केकरे कर बाहु मीन, गयंद सुंड भुजंग ।
केकड़ा के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा