keshii meaning in braj

केशी

केशी के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत
  • अथवा - केसी

केशी के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • नील का पौधा; भूतकेश नामक औषधि विशेष ; केवाच , कौंछ

पुल्लिंग

  • केशी नाम का राक्षस जिसे श्रीकृष्ण ने मारा था

    उदाहरण
    . जय-जय केसी-कंस-बच्छ-वक रच्छक दंडव ।

केशी के हिंदी अर्थ

केशि

संज्ञा, पुल्लिंग

  • प्राचीन काल के एक गृहपति का नाम
  • एक असुर जिसे कृष्ण ने मारा था

    उदाहरण
    . केशि को कृष्ण ने मारा था।

  • घोडा
  • सिंह
  • एक यादव का नाम
  • सिंह जाति का नर
  • बिल्ली के वर्ग में सबसे अधिक बलवान हिंसक जंगली जन्तु जिसके नर की गर्दन पर बड़े-बड़े बाल होते हैं
  • नर घोड़ा
  • सींगरहित एक चौपाया जो गाड़ी खींचने और सवारी के काम में आता है
  • सिंह; शेर
  • घोड़ा; अश्व

विशेषण

  • किरण या प्रकाशवाला
  • लंबे और सुन्दर बालोंवाला
  • किरणों या प्रकाश से युक्त, पुं० १. एक असुर जिसका वध श्रीकृष्ण ने किया था; घोड़ा

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • नील का पौधा
  • भूतकेश नाम की ओषधि
  • केवांच, कौंच
  • एक वृक्ष जिसकी पतियाँ खजूर की पतियों से मिलती जुलती होती हैं
  • दुर्गा
  • चोटी

केशी के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा