keshinii meaning in hindi

केशिनी

केशिनी के हिंदी अर्थ

संज्ञा

  • एक अप्सरा

    उदाहरण
    . केशिनी का वर्णन पुराणों में है ।

  • पार्वती की एक सहेली

    उदाहरण
    . केशिनी पार्वती की अभिन्न सहेली थी ।

  • बड़े-बड़े और सुंदर बालों वाली स्त्री

    उदाहरण
    . कवि ने केशिनी के बालों की तुलना घनघोर घटा से की है ।

  • राजा अजमीढ़ की दो पत्नियों में से एक

    उदाहरण
    . केशिनी का वर्णन पुराणों में मिलता है ।

  • राजा सगर की पत्नी

    उदाहरण
    . केशिनी के पुत्रों को कपिल मुनि ने भस्म कर दिया था ।

  • शंखपुष्पी का पुष्प जो शंख की तरह होता है
  • शंख के समान सफेद पुष्पों वाली एक लता जो भारत में सर्वत्र पाई जाती है और औषध के रूप में प्रयुक्त होती है

केशिनी के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा